बहराइच। नानपारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो नकाबपोश हमलावरों ने दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात रेलवे स्टेशन रोड स्थित कब्रिस्तान की मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे सहबूल अली (55) के साथ हुई। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।

घटना ग्राम पंचायत मेहरबान नगर के मजरा फुलवरिया में हाईवे तिराहे पर लगभग दोपहर 3 बजे हुई। बताया गया कि बाइक से आए हमलावरों ने कुल्हाड़ी और चाकू से हमला किया। एक हमलावर ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी मारी, जबकि दूसरे ने चाकू से गर्दन और पेट पर ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर चोटों के कारण सहबूल अली मौके पर ही दम तोड़ गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, सहबूल अली दो साल पहले आजीवन कारावास की सजा पूरी करने के बाद जेल से बाहर आया था। वह हाई पेपर पेट्रोल टंकी के पास मकान बनाकर रहता था और वहीं चिकन व बिरयानी की दुकान चलाता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात उसके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।