बुलंदशहर जिले के खुर्जा में मंगलवार को दिनदहाड़े हिंसक वारदात सामने आई। गांधी मार्ग स्थित ककराला चौराहा के पास कोर्ट से लौट रहे 21 वर्षीय अर्जुन उर्फ अनु को बदमाशों ने फायरिंग कर घायल कर दिया। गोली उसकी पीठ में लगी, जिसके बाद उसे तुरंत खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी आरोपी युवक के परिवार ने दी। उनके छोटे भाई दीपक ने बताया कि अनु कुछ महीने पहले हुए झगड़े के मामले में कोर्ट में तारीख लेने गया था। दोपहर करीब ढाई बजे न्यायालय से घर लौटते समय ककराला मोड़ पर अज्ञात बदमाशों ने बाइक पर सवार युवक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस दौरान एक गोली उसके सिर को छूते हुए पीठ में लगी।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। सीओ खुर्जा शोभित कुमार ने बताया कि युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और आरोपी बदमाशों की तलाश जारी है।

बताया गया कि अर्जुन को अस्पताल ले जाने के लिए बुलाई गई एंबुलेंस खराब होने के कारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी गाड़ी में युवक को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उच्च चिकित्सालय रेफर कर दिया।