कानपुर। नेपाल में संकट के समय फंसे आरके नगर निवासी यूट्यूबर और सिंगर अमनदीप सिंह आखिरकार छह दिन बाद सकुशल घर लौट आए। उनके परिवार ने भारतीय दूतावास का धन्यवाद किया, जिनकी पहल से अमनदीप की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी। अमनदीप के साथ गड़रियनपुरवा निवासी उनका मित्र सौरभ भी लौट आया है।
अमनदीप ने बताया कि मुश्किल हालात में भारतीय दूतावास ने लगातार सहयोग किया। वहां चारों तरफ हालात भयावह थे, सड़कें तबाह पड़ी थीं, वाहन और दुकानें जल चुके थे, चारों ओर कर्फ्यू और सेना का पहरा था। दो दिन पहले दूतावास के अधिकारी होटल से उन्हें लेकर पोखरा एयरपोर्ट तक पहुंचे।
उन्होंने आगे बताया कि पोखरा से फ्लाइट द्वारा वे भैरवा पहुंचे, जो भारत सीमा से करीब दस किलोमीटर दूर है। वहां परिचितों की मदद से बॉर्डर तक पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से रविवार तड़के करीब तीन बजे शहर पहुंचे। अमनदीप ने कहा कि वह गाने की शूटिंग के लिए नेपाल गए थे, लेकिन अब अगली शूटिंग किसी अन्य स्थान पर करेंगे।