हरिद्वार में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बैरागी कैंप स्थित शान्तिकुंज के शताब्दी समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले लोग हिंदुत्व की बात करने से हिचकिचाते थे, लेकिन आज हिंदुत्व का नारा पूरे देश में गूंज रहा है।
भारतीय परंपरा में समाधान
अमित शाह ने कहा कि भारतीय परंपरा में विश्व की सभी समस्याओं का समाधान निहित है। उन्होंने पंडित राम शर्मा आचार्य द्वारा स्थापित गायत्री मंत्र और साधना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने जाति, धर्म और लिंग के भेदभाव से परे हर व्यक्ति को कल्याण की राह दिखाई।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पंडित राम शर्मा और माता भगवती देवी ने अपने जीवनकाल में कई युगों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। उनके आंदोलन के तहत 15 करोड़ से अधिक अनुयायी आध्यात्मिक मार्ग पर चल रहे हैं। इस अवसर पर शताब्दी समारोह के माध्यम से अखंड ज्योति की एक सदी पूरी होने का उत्सव मनाया जा रहा है। अमित शाह ने कहा कि आज उन करोड़ों अनुयायियों की जिम्मेदारी है कि पंडित राम शर्मा के सपनों और चिन्मय भाई के नेतृत्व में नई ऊर्जा और जोश के साथ आगे बढ़ें।
पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन
इस दौरान गृह मंत्री ने पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी और यह लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करेगा।
संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन
अमित शाह ने हरिद्वार के संकट मोचन हनुमान मंदिर निरंजनी अखाड़े में हनुमान जी के दर्शन भी किए। उनका स्वागत पंचायती श्री निरंजन अखाड़ा के सचिव महंत रामरतन गिरी महाराज ने किया। मंदिर में अमित शाह ने प्रसाद ग्रहण किया और उन्हें मकर वाहिनी मां गंगा की प्रतिमा भेंट में दी गई।