बरनाला जिले के गांव महल खुर्द के समीप शुक्रवार सुबह एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यात्रियों से भरी बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क से उतरकर पास के खेतों में जा पलटी। इस हादसे में करीब 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें अधिकांश नर्सिंग कॉलेज और स्कूल के छात्र-छात्राएं बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मदद करते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
दो यात्रियों की हालत गंभीर
सभी घायलों को पहले महल कलां के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दो यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बरनाला रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज वहीं जारी है।
कैसे हुआ हादसा
घायल यात्री गगनदीप कौर ने बताया कि चालक ने एक मोड़ पर पेड़ से टकराने से बचने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही दूरी पर बस असंतुलित होकर खेतों में पलट गई। उन्होंने चालक की लापरवाही को हादसे की वजह बताया।
वहीं, बस कंडक्टर के अनुसार सुबह घना कोहरा था और दृश्यता कम थी। एक टिप्पर को ओवरटेक करते समय बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।
पुलिस जांच में जुटी
सरकारी अस्पताल की डॉक्टर तेजिंदर कौर ने बताया कि 14 से अधिक घायलों का एक्स-रे किया जा रहा है और सभी का उपचार जारी है।
महल कलां थाना प्रभारी सरबजीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।