मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान उससे कुछ किलोमीटर दूर एक जोरदार धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। विस्फोट इतना तेज था कि उसकी गूंज आसपास के गांवों तक सुनाई दी।

यह घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बादराम गांव में सामने आई, जो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से लगभग सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हादसे में गांव निवासी मुर्तुजा अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला, जिससे विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गांव के एक घर में अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया, जिससे आसपास के घरों में भी दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया।

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध गतिविधि में और कौन-कौन लोग शामिल थे और विस्फोट किन परिस्थितियों में हुआ। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।