अहमदाबाद के बोडकदेव इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे यशराज सिंह गोहिल ने गुरुवार को पहले अपनी पत्नी राजेश्वरी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके कुछ ही देर बाद यशराज ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

यशराज और उनकी पत्नी राजेश्वरी दो महीने पहले ही शादीशुदा थे और एनआरआई टावर में साथ रहते थे। दोनों विदेश यात्रा की योजना बना रहे थे। पुलिस के अनुसार, यशराज रिवॉल्वर का प्रयोग कर रहे थे, तभी गोली गलती से उनकी पत्नी के गले में लगी। तत्काल 108 पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एंबुलेंस घर से निकलने के दौरान फिर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। कमरे में देखा गया तो यशराज ने खुदकुशी कर ली थी। घटना के समय यशराज की मां घर के दूसरे कमरे में मौजूद थीं और उन्हें पत्नी की मौत का पता एंबुलेंस आने के बाद चला।

पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। यशराज का फ्लैट सील कर दिया गया है और एनआरआई अपार्टमेंट में केवल निवासियों को प्रवेश की अनुमति है।

यशराज गुजरात समुद्री बोर्ड में द्वितीय श्रेणी के अधिकारी थे और हाल ही में उन्हें प्रथम श्रेणी में पदोन्नत किया गया था।