उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शीघ्र ही अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक देहरादून में प्रस्तावित है, जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री इस बातचीत में जांच की आगे की दिशा, परिवार की अपेक्षाएं और सरकार से उनकी मांगों को प्रत्यक्ष रूप से समझना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह स्वयं अंकिता के माता-पिता से संवाद करेंगे और न्याय से जुड़ी उनकी भावनाओं व सुझावों के आधार पर सरकार आगे का निर्णय लेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हाल में सामने आए एक कथित ऑडियो के कारण प्रदेश में जो माहौल बना है, उसका सबसे अधिक असर अंकिता के परिवार पर पड़ा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो की सच्चाई जांचने के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है। सीएम ने भरोसा दिलाया कि यदि पुख्ता सबूत सामने आए, तो दोषी कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकार की प्राथमिकता रही न्याय: सीएम धामी
अंकिता भंडारी हत्याकांड पर पहली बार प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री धामी ने सरकार का पक्ष विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल रहा है। इस मामले में सरकार ने संवेदनशीलता, गंभीरता और पारदर्शिता के साथ काम किया। प्रभावी कानूनी पैरवी के चलते ही तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए महिला आईपीएस अधिकारी रेणुका देवी की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया था। जांच के दौरान आम लोगों से भी साक्ष्य जुटाए गए। एसआईटी की जांच पर निचली अदालत से लेकर उच्चतम न्यायालय तक संतोष व्यक्त किया गया, जो जांच की विश्वसनीयता को दर्शाता है।
जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच भी संभव: गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यदि नए तथ्य या ठोस सबूत सामने आते हैं, तो अंकिता भंडारी मामले की सीबीआई जांच कराने से सरकार पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईटी जांच के दौरान सभी आरोपी गिरफ्तार हुए और उन्हें सजा भी मिली। फिलहाल जांच में किसी अन्य की संलिप्तता सामने नहीं आई है, फिर भी यदि प्रमाण मिलते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध-प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन सरकार जनहित के कार्यों पर लगातार काम कर रही है।
जनभावना का सम्मान करेगी सरकार: सौरभ बहुगुणा
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा जनता की भावनाओं को प्राथमिकता दी है। उनका मानना है कि यदि अंकिता भंडारी प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग जनभावना बनती है, तो मुख्यमंत्री धामी उस पर विचार करेंगे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में भी सरकार ने जनता की मांग पर सीबीआई जांच का निर्णय लिया था। बहुगुणा ने कहा कि अंकिता राज्य की बेटी थी और उसके साथ जो हुआ, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार का प्रयास है कि हर स्थिति में न्याय सुनिश्चित हो और जनता का भरोसा बना रहे।