अगर आप नया iPhone लेने की योजना बना रहे हैं, तो Flipkart की Republic Day Sale आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकती है। इस सेल में iPhone 16 पर भारी छूट दी जा रही है। लॉन्च के समय 79,999 रुपये में आया यह स्मार्टफोन अब ऑफर्स के साथ करीब 56,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है। बेहतर कैमरा क्वालिटी और प्रीमियम डिस्प्ले के कारण यह फोन ग्राहकों के बीच खासा लोकप्रिय बना हुआ है।
कब शुरू हुई Flipkart Republic Day Sale
Flipkart की Republic Day Sale की शुरुआत 17 जनवरी 2026 से हो चुकी है। हमेशा की तरह Plus मेंबर्स को पहले ही अर्ली एक्सेस दे दिया गया था। सेल के दौरान iPhone 16 पर सीधे प्राइस कट के साथ-साथ बैंक कार्ड से भुगतान करने पर अतिरिक्त छूट और नो-कॉस्ट EMI जैसे विकल्प भी मिल रहे हैं। इन्हीं ऑफर्स के चलते फोन की कीमत काफी कम हो गई है।
56,999 रुपये में कैसे मिल रहा है iPhone 16
Flipkart पर iPhone 16 की लिस्टिंग कीमत करीब 69,900 रुपये रखी गई है, लेकिन लिमिटेड टाइम डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स जोड़ने के बाद इसकी प्रभावी कीमत घटकर लगभग 56,999 रुपये रह जाती है। इसके अलावा पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर ग्राहकों को और भी फायदा मिल सकता है। हालांकि एक्सचेंज का लाभ फोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करता है। अलग-अलग पेमेंट मोड के अनुसार अंतिम कीमत में थोड़ा अंतर संभव है।
iPhone 16 के खास फीचर्स
iPhone 16 में Apple का लेटेस्ट A-सीरीज प्रोसेसर दिया गया है, जो तेज परफॉर्मेंस के साथ बेहतर बैटरी मैनेजमेंट प्रदान करता है। इसमें हाई-क्वालिटी OLED डिस्प्ले है, जो वीडियो देखने और गेम खेलने के अनुभव को और बेहतर बनाता है। कैमरा सेटअप में भी सुधार किया गया है, जिससे फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग की क्वालिटी पहले से ज्यादा दमदार हो गई है। लंबे समय तक iOS अपडेट मिलने की सुविधा इसे प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत विकल्प बनाती है।
खरीदारी से पहले रखें ये बातें ध्यान में
सेल के दौरान iPhone जैसे डिमांड वाले स्मार्टफोन का स्टॉक जल्दी खत्म हो सकता है। सबसे बड़ी छूट आमतौर पर सीमित यूनिट्स के लिए होती है। इसलिए समय पर खरीदारी करना जरूरी है। साथ ही बैंक ऑफर्स, EMI विकल्प और एक्सचेंज से जुड़ी शर्तों को पहले ही जांच लेना फायदेमंद रहेगा। सही प्लानिंग के साथ इस डील से अच्छी बचत की जा सकती है।