नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने आगामी 5G स्मार्टफोन की भारत लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को जानकारी दी कि Realme P4 Power 5G इसी महीने भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। यह फोन P4 सीरीज का नया और दमदार मॉडल होगा, जिसमें 10,001mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी।

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में करीब 35,000 से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाला HyperGlow 4D Curve+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

कब होगा लॉन्च?
Realme P4 Power 5G को 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार) लॉन्च किया जाएगा।