रॉयटर्स का एक्स अकाउंट भारत में सस्पेंड, सरकार बोली- हमने नहीं दिया कोई नया निर्देश

भारत में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। जब उपयोगकर्ता इस अकाउंट को खोलने का प्रयास करते हैं, तो उन्हें एक संदेश दिखाई देता है जिसमें कहा गया है कि यह अकाउंट “कानूनी अनुरोध के चलते भारत में उपलब्ध नहीं है”।

हालाँकि, इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि उसकी ओर से कोई नया निर्देश जारी नहीं किया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि भारत सरकार ने रॉयटर्स के अकाउंट को ब्लॉक करने की कोई मांग नहीं की है और यह मामला एक्स (X) कंपनी के साथ उठाया गया है। उन्होंने भरोसा जताया है कि इस मुद्दे को जल्द सुलझा लिया जाएगा।

पुराना आदेश बन रहा है विवाद की वजह

सूत्रों के अनुसार, मई 2024 में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भारत में प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया था। बताया जा रहा है कि उसी पुराने आदेश को एक्स ने अब जाकर लागू किया है, जबकि तब रॉयटर्स के मुख्य अकाउंट पर कोई रोक नहीं लगी थी।

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि 7 मई को जो निर्देश दिए गए थे, वे अब अप्रासंगिक हो चुके हैं, और एक्स कंपनी को इस देरी से कार्रवाई के लिए जवाब देने को कहा गया है। सरकार ने रॉयटर्स का अकाउंट शीघ्र बहाल करने की मांग भी की है।

अन्य अकाउंट्स पर नहीं है रोक

रॉयटर्स के अन्य कई एक्स अकाउंट, जैसे Reuters Tech News, Reuters Fact Check, Reuters Asia और Reuters China अब भी भारत में सक्रिय हैं। सिर्फ मुख्य अकाउंट और Reuters World अकाउंट पर ही प्रतिबंध लगाया गया है।

एक्स का पक्ष

एक्स कंपनी की सहायता सेवा में दी गई जानकारी के अनुसार, यदि किसी देश की अदालत या सरकार की तरफ से वैध कानूनी अनुरोध प्राप्त होता है, तो कंपनी स्थानीय स्तर पर पोस्ट या अकाउंट पर रोक लगा सकती है। लेकिन इस विशेष मामले में, सरकार द्वारा किसी नई कानूनी मांग से इनकार किए जाने के कारण स्थिति अस्पष्ट हो गई है।

Read News: पुराने वाहनों पर लगे प्रतिबंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी, दिल्ली सरकार ने जताई चिंता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here