फ्री ओटीटी के साथ शॉपिंग का मज़ा दुगुना, जानें कौन से क्रेडिट कार्ड्स हैं बेस्ट डील में!

अगर आप समझदारी से क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो यह न केवल सुविधाजनक होता है, बल्कि कई लाभ भी देता है। क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला करीब 45 दिनों तक ब्याज मुक्त खर्च करने का विकल्प, रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक, शॉपिंग में छूट, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और एयर माइल्स जैसे कई आकर्षक ऑफर इसमें शामिल हैं।

OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं फ्री

कुछ खास क्रेडिट कार्ड्स पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे Disney+ Hotstar, Amazon Prime, Zee5 आदि की मेंबरशिप मुफ्त में दी जाती है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने का विचार कर रहे हैं, तो उन कार्ड्स पर ध्यान दें जो ऐसे फायदे देते हैं।

1. Axis Bank My Zone Credit Card

  • इस कार्ड से शॉपिंग शुरू करने के 30 दिनों के भीतर आप SonyLiv प्रीमियम (₹1499 की वार्षिक सदस्यता) मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
  • साथ ही, Zomato की टिकट बुकिंग ऐप District पर दो टिकट बुक करने पर एक टिकट फ्री मिलती है।

2. HDFC Diners Club Privilege Credit Card

  • इस कार्ड के साथ ग्राहकों को Swiggy One और Times Prime मेंबरशिप मिलती है।
  • Swiggy One में मुफ्त डिलीवरी समेत अन्य ऑफर्स मिलते हैं, वहीं Times Prime में अलग-अलग डिजिटल सेवाओं, OTT प्लेटफॉर्म्स और न्यूज़ साइट्स पर एक्सक्लूसिव ऑफर मिलते हैं।

3. HDFC Diners Club Black Credit Card

  • इस प्रीमियम कार्ड के साथ Amazon Prime, Swiggy One, Times Prime, Club Marriott और MMT Black जैसी मेंबरशिप फ्री में मिलती हैं।
  • Club Marriott के जरिए होटल्स पर छूट और MMT Black के जरिए टिकट बुकिंग में बचत होती है।

4. AU Bank LIT Credit Card

  • यह कार्ड यूजर्स को Zee5 और Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन देता है।
  • Zee5 सब्सक्रिप्शन के लिए कार्ड एक्टिवेशन के 90 दिनों के अंदर ₹5000 और Amazon Prime के लिए ₹10,000 की खर्च सीमा पूरी करनी होती है।
  • इस कार्ड की खासियत है कि यह पूरी तरह कस्टमाइज़ेबल है, यानी आप अपनी जरूरत के मुताबिक फायदे चुन सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here