लक्ज़री कार निर्माता BMW इंडिया ने घोषणा की है कि वह 1 सितंबर 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक इजाफा करेगी। कंपनी ने डॉलर और रुपये में उतार-चढ़ाव, उत्पादन लागत, ट्रांसपोर्ट खर्च और सप्लाई से जुड़ी चुनौतियों को इसके पीछे मुख्य वजह बताया है।
BMW कारों की मौजूदा कीमतें 2 सीरीज ग्रैन कूपे (46.90 लाख रुपये) से शुरू होकर XM परफॉर्मेंस एसयूवी (2.60 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। इस साल कंपनी पहले ही जनवरी और अप्रैल में दाम बढ़ा चुकी है। सितंबर की यह बढ़ोतरी मिलाकर अब तक वाहनों की कीमतों में करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है।
बिक्री के मोर्चे पर BMW ने इस साल की पहली छमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है और कंपनी को दूसरी छमाही में भी इस रफ्तार के जारी रहने की उम्मीद है। भारत में BMW तमिलनाडु स्थित प्लांट में 2 सीरीज ग्रैन कूपे, 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 7 सीरीज, X1, X3, X5, X7, M340i और iX1 को स्थानीय स्तर पर असेंबल करती है। वहीं i4, i5, i7, i7 M70, iX, Z4 M40i, M2 कूपे, M4 कॉम्पिटिशन, M4 CS, M5, M8 कॉम्पिटिशन कूप और XM जैसे मॉडल पूरी तरह से आयातित इकाइयों (CBU) के रूप में उपलब्ध कराए जाते हैं।
कीमतें बढ़ाने के बावजूद कंपनी फेस्टिव सीज़न में नए और पावरफुल मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। साथ ही ग्राहकों के लिए आसान EMI, लीजिंग प्लान और बाय-बैक स्कीम जैसी फाइनेंशियल सुविधाएं भी दी जाएंगी, ताकि प्रीमियम कार खरीदने का सपना पूरा हो सके। BMW का कहना है कि बढ़ी कीमतों के बावजूद उसका कस्टमर एक्सपीरियंस और प्रोडक्ट ऑफरिंग पहले से बेहतर रहेगा।