पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल बस धमाके की चपेट में आ गई। इस धमाके में अब तक 6 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 43 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में तीन छात्राएं और दो लड़के शामिल हैं, जबकि घायलों में कई महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह धमाका खुजदार जिले के जीरो प्वाइंट इलाके के पास हुआ। खुजदार के डिप्टी कमिश्नर यासिर इकबाल दश्ती ने जानकारी दी कि बस को उस समय निशाना बनाया गया जब वह स्कूल जा रही थी। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गृह मंत्री ने की कड़ी निंदा
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मासूम बच्चों को निशाना बनाना अमानवीयता की हद है। उन्होंने कहा कि ऐसे दरिंदों के साथ कोई सहानुभूति नहीं होनी चाहिए।

कैसे हुआ हमला
अधिकारियों के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदी कार से स्कूल बस को टक्कर मारी, जिससे बड़ा धमाका हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन संदेह बलूच अलगाववादी संगठनों पर जताया जा रहा है जो इस क्षेत्र में पहले भी नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बना चुके हैं।

जांच जारी, बीएलए पर शक
धमाके के बाद पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में इसे आत्मघाती हमला माना जा रहा है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA), जिस पर पहले भी कई हमलों में संलिप्तता का आरोप लगा है, इस वारदात में संदेह के घेरे में है। बता दें कि बीएलए को अमेरिका ने 2019 में एक आतंकवादी संगठन घोषित किया था।

हालिया घटनाओं से जुड़ाव
गौरतलब है कि इसी महीने की 6 तारीख को बलूचिस्तान में एक अन्य विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के सात जवान मारे गए थे। उस हमले के पीछे भी BLA पर शक जताया गया था।