ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में शुक्रवार शाम दनकौर कोतवाली के जगनपुर गांव से आई बारात पर कथित दबंगों ने हमला कर दिया, जिससे गांव में भगदड़ मच गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों के साथ लगभग 20 राउंड फायरिंग भी की, जिससे बाराती दहशत में आ गए।

इस हमले में छह बाराती गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक कुछ घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पीड़ितों का कहना है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया और बारात को जानबूझकर निशाना बनाया गया था।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।