मेरठ। बहादरपुर गांव की अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और रोहतक के नेशनल किक बॉक्सिंग खिलाड़ी साहिल भारद्वाज की शादी एक अप्रत्याशित घटना के चलते चर्चा में आ गई। मंगलवार रात जयमाला के ठीक बाद दोनों दूल्हा-दुल्हन का स्टेज पर दुनाली बंदूक से हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।

अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से मंच के समीप मौजूद मेहमानों में घबराहट फैल गई और कुछ क्षणों के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि सौभाग्य से कोई भी व्यक्ति फायरिंग की जद में नहीं आया और स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई। कई मेहमानों ने इसे अनावश्यक और जोखिम भरा कदम बताया।

इससे पहले दोनों खिलाड़ियों का विवाह समारोह पूरे उत्साह के साथ शुरू हुआ था। अर्जुन अवॉर्ड विजेता अन्नू रानी और साहिल ने सोमवार को चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग स्थित 'द गॉड्स पैलेस रिसॉर्ट' में सात फेरे लिए। सुबह से ही रिसॉर्ट में तैयारियों का दौर चल रहा था। फूलों की सजावट और रोशनी से सजा परिसर किसी भव्य उत्सव जैसा नजर आ रहा था।

दूल्हे साहिल के मर्सिडीज में रिसॉर्ट पहुंचते ही परिवार और रिश्तेदारों ने ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया। अन्नू रानी के परिवार ने पारंपरिक गीतों के साथ बारात का स्वागत किया, जिससे समारोह का रंग और भी निखर उठा।