पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य के गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत दी है। सरकार ने 2024-25 के पेराई सत्र के लिए गन्ने की अदायगी के लिए 679.37 करोड़ रुपये जारी किए हैं और देश में सबसे अधिक 401 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ने की खरीद का प्रस्ताव रखा है। यह जानकारी पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दी।
चीमा ने बताया कि राज्य की 9 सहकारी गन्ना मिलों ने सीजन के दौरान कुल 194.66 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। इससे 18,771 किसानों को भुगतान का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि 401 रुपये प्रति क्विंटल की दर के अनुसार किसानों का कुल बकाया 779.86 करोड़ रुपये था, जिसमें शेष 100.49 करोड़ रुपये की अदायगी केंद्रीय सहायता मिलने के बाद जल्द ही कर दी जाएगी।
वित्त मंत्री ने बताया कि अब तक 87 प्रतिशत से अधिक भुगतान किया जा चुका है। 9 सहकारी खंड मिलों में से अजनाला के बकाया 10 मार्च, बटाला 18 मार्च, भोगपुर 27 मार्च, बुढ़ेवाल 13 मार्च, फाजिल्का 1 मार्च, गुरदासपुर 25 मार्च, मोरिंडा 30 मार्च, नवांशहर 31 मार्च और नकोदर 22 फरवरी तक क्लियर कर दिए गए हैं।
चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। गन्ना उत्पादकों की वित्तीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए AAP की अगुवाई वाली सरकार किसान सम्मान बनाए रखने और लचीली कृषि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने की नीति पर काम कर रही है।