गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित गुलधर के पास नमो भारत स्टेशन के नजदीक मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फ्लाईओवर से उतरते समय बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार लैब टेक्निशियन महिमा भारद्वाज (27) गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें तुरंत यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में उनके पिता को हल्की चोट आई।

दोनों ड्यूटी के लिए जा रहे थे

एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने बताया कि महिमा और उनके पिता प्रभाकर भारद्वाज, जो आरकेजीटी कॉलेज में साइट सुपरवाइजर हैं, सुबह लगभग नौ बजे कॉलेज ड्यूटी के लिए स्कूटी पर निकल रहे थे। जैसे ही दोनों फ्लाईओवर से नीचे उतरे, पीछे से आ रही अज्ञात बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

पिता ने देखा बेटी का हादसा

स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और महिमा का सिर डिवाइडर से टकरा गया। उनके पिता वहीं खड़े रहे और हादसा देखकर सदमे में थे। एसीपी ने बताया कि पीड़ित पिता को हल्की चोट आई है। हादसे के वक्त दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

पुलिस की जांच

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बस और आरोपी चालक की पहचान कर सके। एसीपी ने बताया कि जल्द ही जिम्मेदार वाहन चालक का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

सड़क पर खतरे की वजह

गुलधर के नजदीक फ्लाईओवर से उतरते समय अचानक टर्न बन जाता है, जिससे वाहन चालक इसे समय पर नहीं देख पाते। इस मार्ग पर चेतावनी और साइनबोर्ड की कमी भी दुर्घटनाओं को बढ़ावा देती है। अधिकांश वाहन चालक फ्लाईओवर से तेज रफ्तार में उतरते हैं, जिससे अचानक मोड़ की वजह से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।