गाजियाबाद। गुरुवार तड़के एनएच-9 पर हाईटेक कॉलेज के निकट हल्द्वानी से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में कुल 24 यात्री सवार थे। दुर्घटना के तुरंत बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर हाईवे एंबुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया।

पुलिस के अनुसार, हादसे में 12 लोगों को चोटें आई हैं, जिनका उपचार चल रहा है। शेष यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से उनके गंतव्य दिल्ली के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण वाहन पर नियंत्रण खो गया, जिसके चलते बस पलट गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।