गाजियाबाद। पुलिस लाइन के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय किशोर की जान चली गई, जबकि दुकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा एनडीआरएफ रोड स्थित एके ग्लास एल्युमिनियम की दुकान में हुआ, जहां अचानक शीशे से भरी रैक गिर पड़ी।
जानकारी के अनुसार, मसूरी निवासी कादिर चौधरी एनडीआरएफ रोड पर एके ग्लास एल्युमिनियम नाम से दुकान चलाते थे। दुकान पर मकानों और दफ्तरों के लिए शीशे और एल्युमिनियम फिटिंग का काम किया जाता था। मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे कादिर अपने 17 वर्षीय भतीजे कैफ के साथ दुकान पर शीशे का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक भारी रैक गिर गई और दोनों उसके नीचे दब गए।
तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन जगह-जगह टूटे कांच के कारण कोई पास नहीं जा पा रहा था। सूचना पर एनडीआरएफ की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कैफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि कादिर की हालत गंभीर बनी हुई है।
एसीपी कवि नगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि हादसा पूरी तरह से आकस्मिक प्रतीत हो रहा है। दुकान में हाल ही में नई रैक लगाई गई थी, जो संतुलन बिगड़ने से गिर पड़ी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों के अनुसार, कैफ आमतौर पर शाम छह बजे घर लौट आता था, लेकिन मंगलवार को काम की वजह से दुकान पर देर तक रुका रहा और इसी दौरान यह हादसा हो गया।