मुजफ्फरनगर के छपार क्षेत्र में अपने पति सलमान की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सुमायला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसके प्रेमी वसीम उर्फ खटमल अभी तक फरार हैं। इस मामले में कुल छह आरोपियों में से अब तक पांच को पकड़ा जा चुका है।
मामले का पूरा हाल
चार अप्रैल की सुबह पुलिस को बिजोपुरा के जंगल में हाईवे के पास ट्यूबवेल के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान उसके भाई नौशाद ने की, जो बताते हैं कि मृतक सलमान मेरठ के लिसाड़ीगेट मोहल्ला अहमदनगर का निवासी था।
नौशाद ने मोहल्ले के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि हत्या में मृतक की पत्नी सुमायला और उसका प्रेमी वसीम उर्फ खटमल सहित कुल छह लोग शामिल थे। इससे पहले, पुलिस ने बिजोपुरा के जंगल से एक महिला और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पिछली गिरफ्तारी और मुठभेड़
एक जून को आरोपी साकिब मुठभेड़ में घायल हो गया था, जबकि उसका साथी साहिल उर्फ अमान भी पुलिस की पकड़ में आ चुका है। थाना पुलिस ने बताया कि सुमायला और उसका प्रेमी लंबे समय से वांछित चल रहे थे। शुक्रवार को पुलिस ने महिला को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका प्रेमी अभी फरार है।
पुलिस ने यह भी कहा कि जिस तरह मेरठ में ब्रह्मपुरी की मुस्कान ने पति की हत्या के बाद कोई पछतावा नहीं दिखाया था, उसी तरह सुमायला के व्यवहार से भी कोई पछतावा नजर नहीं आया।