लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा और 24 दिसंबर तक चलेगा। इसे लेकर शुक्रवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। पांच दिवसीय सत्र में राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण विधायी प्रस्तावों और विधायी कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेगी।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस सत्र में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और हंगामा हो सकता है। विपक्षी दल भाजपा पहले ही एसआईआर प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। सत्र में इस मुद्दे पर जोरदार चर्चा और राजनीतिक टकराव की संभावना जताई जा रही है।