बरेली। बरेली में बाढ़ खंड विभाग के सींच पर्यवेक्षक ऋषि कुमार सिंह को मीरगंज तहसील परिसर से 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी को एंटी करप्शन टीम ने सीबीगंज थाने ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार, शहर के डाकघर रोड स्थित फ्रेंड्स अपार्टमेंट निवासी दिलीप कुमार अग्रवाल ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर एक कृषि जमीन खरीदी थी और उस जमीन से संबंधित मुआवजा बाढ़ खंड विभाग से लेना था। मुआवजा जारी करने के बदले में ऋषि कुमार ने दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत के बाद एंटी करप्शन थाने के प्रभारी प्रवीण सान्याल ने ट्रैप टीम गठित कर जांच कराई। इसके बाद शुक्रवार दोपहर आरोपी को मीरगंज से गिरफ्तार किया गया। टीम प्रभारी इश्तत्याक वारसी उसे लेकर सीबीगंज थाने पहुंचे, जहां शून्य अपराध संख्या पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इंस्पेक्टर सान्याल ने बताया कि मामला एंटी करप्शन थाने में स्थानांतरित कर विवेचना की जाएगी, और शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरोपी ने जताई बेगुनाही
गिरफ्तारी के दौरान ऋषि कुमार सिंह ने खुद को निर्दोष बताया। उनका दावा है कि शिकायतकर्ता उनसे अनधिकृत काम कराने की कोशिश कर रहे थे, जिसे उन्होंने मना किया। उन्होंने कहा कि उनके पास अपनी बेगुनाही साबित करने के पर्याप्त साक्ष्य हैं, जिन्हें वे कोर्ट में पेश करेंगे।