सुलतानपुर। एडीजे प्रथम संध्या चौधरी ने कोडीन कफ सीरप की अवैध खरीद, भंडारण और बिक्री के आरोपित सुनील पांडेय की अग्रिम जमानत रद्द कर दी। आरोपी ने पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए यह जमानत कोर्ट से मांगी थी।

कोतवाली नगर के गोलाघाट गोमती नगर स्थित मेसर्स हिंदुस्तान मेडिकल एजेंसी की प्रोप्राइटर श्वेता कुमारी व सुनील पांडेय के खिलाफ औषधि निरीक्षक राजीव प्रसाद ने 21 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया था। 25 अक्टूबर को एजेंसी में हुई छापे के दौरान कोडीनयुक्त दवा मिली थी, जिसका बिक्री बिल नहीं था। आरोप है कि यह दवा गैर चिकित्सीय नशे के लिए बेची जा रही थी।

उमाशंकर दुबे हत्याकांड में आरोपितों की जमानत रद्द
अखंडनगर के खुशामदपुर गांव में डेढ़ माह पूर्व हुए उमाशंकर दुबे हत्याकांड के आरोपित विवेक उर्फ पुल्ली और आशीष की जमानत जिला जज सुनील कुमार ने रद्द कर दी। अभियोजन पक्ष ने कहा कि आरोपितों ने 21 अक्टूबर को लाठी, डंडा और बेल्ट से दुबे की हत्या की थी। पुलिस ने विवेक से तमंचा और आशीष से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद किया था।

बंधुआकला के शेर अली के पासपोर्ट नवीनीकरण की अनुमति
वर्ष 2022 में बलवा और मारपीट के मुकदमे में नामजद शेर अली, जो वर्तमान में सऊदी अरब में नौकरी कर रहे हैं, के पासपोर्ट के नवीनीकरण की अनुमति कोर्ट ने दे दी। अपर सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने उनके आवेदन को मंजूरी दी।

फुजैल हत्याकांड में चश्मदीद से हुई जिरह
धम्मौर के शाहपुर सरकंडेडीह गांव में 2024 में हुई फुजैल हत्याकांड में जिला जज सुनील कुमार की कोर्ट में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने चश्मदीद मो. इस्लाम से जिरह की। आठ जुलाई 2024 की रात पुरानी रंजिश के चलते नय्यर उर्फ बंगाली, अरसद, मिनहाज और तीन अज्ञात आरोपितों पर फुजैल की हत्या का आरोप है।

तहसीलदार के खिलाफ केस दर्ज
फैमिली कोर्ट की अपर प्रधान न्यायाधीश शालिनी सागर ने आदेश की अवहेलना करने पर जयसिंहपुर के तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया। गोसांईगंज थाने के सुरौली गांव निवासी मो. फारुक के खिलाफ भरण-पोषण का केस दर्ज है। कोर्ट ने तहसीलदार को परिवार रजिस्टर की आख्या देने का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने पालन नहीं किया। यह मामला वर्ष 2001 से लंबित है और अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी।