होंडा मोटरसाइकिल ने डियो स्कूटर का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया

Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI), होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बुधवार को अपने Dio (डियो) स्कूटर का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया। Honda Dio Sports (होंडा डियो स्पोर्ट्स) के नाम वाला यह नया स्कूटर एक लिमिटेड एडिशन मॉडल के रूप में आता है। Honda Dio Sports की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट के लिए 68,317 रुपये और डीलक्स वैरिएंट के लिए 73,317 रुपये तय की गई है। होंडा डियो स्पोर्ट्स दो अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध है – ब्लैक के साथ स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक और ब्लैक के साथ स्पोर्ट्स रेड।

Honda Dio Sports

स्पेशल एडिशन स्कूटर को होंडा डीलरशिप पर जाकर और ऑनलाइन भी बुकिंi किया जा सकता है। स्कूटर स्पोर्टिंग कैमोफ्लेज ग्राफिक्स और स्पोर्ट रेड रियर सस्पेंशन के साथ आता है। हालांकि, इनके अलावा, स्कूटर का बेसिक सिल्हूट और अन्य मैकेनिकल डिटेल्स स्टैंडर्ड मॉडल के जैसे ही हैं। डीलक्स वैरिएंट में स्पोर्टी अलॉय व्हील्स मिलते हैं। 

Honda Dio

Dio Sports में 110cc का PGM-FI इंजन मिलता है, जो एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) के साथ आता है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, इंटीग्रेटेड डुअल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच और इंजन कट-ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो, डियो में होंडा का कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) इक्वलाइजर और थ्री-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है। इसके साथ-साथ बेहतर माइलेज के लिए थ्री-स्टेप इको इंडिकेटर भी मिलता है। 

Dio Repsol Honda Edition

स्पेशल एडिशन स्कूटर के लॉन्च के बारे में बोलते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि अपनी शुरुआत के बाद से, डियो परिवार ने करिश्मा और युवावस्था का एक रोमांचक मिश्रण पेश करना जारी रखा है। उन्होंने आगे कहा, “नया डियो स्पोर्ट्स नए रंग विकल्पों में युवाओं और स्टाइल का एकदम सही मेल है। हमें विश्वास है कि यह लिमिटेड एडिशन अपने स्पोर्टी और ट्रेंडी लुक के साथ, खासकर युवा पीढ़ी के हमारे ग्राहकों को और खुश करेगा।” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here