भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में प्रमुख कंपनियों में शुमार हुंडई मोटर को बीते कुछ महीनों से बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ रहा था। अप्रैल 2025 में कंपनी की अधिकांश गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखी गई, केवल क्रेटा ही ऐसा मॉडल रहा जिसमें साल-दर-साल आधार पर वृद्धि हुई थी। इसी गिरावट के चलते हुंडई देश में कार निर्माताओं की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई थी।

हालांकि, मई 2025 के आंकड़े कुछ राहत देने वाले रहे। कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान हुंडई ऑरा ने इस महीने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिक्री के मोर्चे पर वापसी की है। मई में ऑरा की 5,225 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले वर्ष मई की तुलना में 18% अधिक और अप्रैल 2025 की तुलना में 24% की वृद्धि है। पिछले साल मई में ऑरा की 4,433 यूनिट्स और इस साल अप्रैल में 4,224 यूनिट्स बिकी थीं।

गौर करने वाली बात यह रही कि ऑरा की बिक्री वृद्धि ने हुंडई की लोकप्रिय SUV मॉडल्स जैसे क्रेटा और वेन्यू को भी पीछे छोड़ दिया। मई में क्रेटा की बिक्री में सालाना मात्र 1.35% की बढ़ोतरी हुई, जबकि वेन्यू की बिक्री में 19% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

कीमत और खूबियां

हुंडई ऑरा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹6.54 लाख से शुरू होती है और इसका टॉप वेरिएंट ₹9.11 लाख तक जाता है। यह कार अपने आरामदायक इंटीरियर, शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस और फीचर्स से भरपूर केबिन के कारण ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है। इसकी स्मूथ राइडिंग और बेहतरीन लो-स्पीड परफॉर्मेंस इसे शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों के लिए उपयुक्त बनाती है।

माइलेज और इंजन विकल्प

हुंडई ऑरा 1.2 लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसके अलावा, यह CNG वेरिएंट में भी पेश की जाती है। पेट्रोल मॉडल का माइलेज लगभग 17 किमी/लीटर है, जबकि CNG वेरिएंट 22 किमी/किलोग्राम तक माइलेज देता है।

प्रतिस्पर्धा में मजबूत दावेदार

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में ऑरा का मुकाबला मारुति डिजायर, होंडा अमेज और टाटा टिगोर जैसी कारों से है। कीमत, माइलेज और फीचर्स के लिहाज से ऑरा इस सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रही है।