हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने घोषणा की है कि जीएसटी दरों में हाल ही में किए गए कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा। यह नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, जिससे देशभर में हुंडई के मॉडल अब पहले से अधिक किफायती हो जाएंगे। कंपनी का मानना है कि इससे इस त्योहारी सीजन में बिक्री में तेजी आएगी।
कीमतों में कटौती:
- Hyundai Creta N Line – ₹71,762 कम
- Grand i10 Nios – ₹73,808 कम
- Aura – ₹78,465 कम
- i20 – ₹98,053 कम
- i20 N Line – ₹1,08,116 कम
- Venue – ₹1,23,659 कम
- Venue N Line – ₹1,19,390 कम
- Verna – ₹60,640 कम
- Creta – ₹72,145 कम
- Alcazar – ₹75,376 कम
- Tucson – ₹2,40,303 कम
हुंडई इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि जीएसटी परिषद ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर कोई कटौती नहीं की है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी अनसू किम ने कहा कि जीएसटी कटौती से न केवल ऑटो सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि व्यक्तिगत परिवहन अधिक किफायती और सुलभ होगा, जिससे लाखों ग्राहकों को लाभ मिलेगा।