किआ इंडिया ने आंध्र प्रदेश सरकार को दिया 5 करोड़, कोविड-19 से लड़ाई में मदद

दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Kia India (किआ इंडिया) ने भारत में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का फैसला किया है। इसने आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PASDMA) को 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है।


पिछले साल भी दिए थे 3 करोड़ रुपये


किआ इंडिया के एमडी और सीईओ कूख्युन शिम यह सहायता राशि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को सौंपा। इससे पहले भी किआ इंडिया ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक मदद की पेशकश की है। पिछले साल भी कोरियाई कार निर्माता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 करोड़ रुपये का दान दिया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here