सुपर लग्जरी स्पोर्ट्स कारों के लिए मशहूर लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) भारतीय बाजार में एक और दमदार कार लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी 30 अप्रैल को Lamborghini Temerario पेश करेगी, जो भारत में रेवुएल्टो (Lamborghini Revuelto) के बाद दूसरी हाइब्रिड सुपरकार होगी। यह टेमेरारियो, लेम्बोर्गिनी की लोकप्रिय हुराकैन (Huracan) सीरीज की जगह लेगी।
पावरफुल इंजन और जबरदस्त स्पीड
टेमेरारियो को ग्लोबल मार्केट में पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था और अब महज आठ महीनों में यह भारत में दस्तक देने जा रही है। इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो तीन इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ काम करता है। इंजन 9,000 rpm पर 789 bhp की अधिकतम पावर और 4,000-7,000 rpm के बीच 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार सिर्फ 2.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 343 किमी प्रति घंटा है, जो जापान की बुलेट ट्रेन की औसत स्पीड (320 km/h) से भी ज्यादा है।
इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी
कार में तीन इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं—दो आगे के पहियों को पावर देने के लिए और एक 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से जुड़ी हुई, जो पिछले पहियों को शक्ति देती है। इसमें 3.8 kWh की बैटरी लगी है, जो सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है और रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से खुद भी चार्ज हो जाती है।
इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स
टेमेरारियो के इंटीरियर को फाइटर जेट थीम पर डिजाइन किया गया है। इसमें—
- 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 8.4 इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- डैशबोर्ड पर 9.1 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स
- 13 ड्राइविंग मोड्स, जिसमें हाइब्रिड ऑप्शन भी शामिल
ब्रेकिंग और सुरक्षा
कार में बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है—
- 10-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 410 मिमी डिस्क (सामने)
- 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 390 मिमी डिस्क (पीछे)
भारत में कीमत और मुकाबला
भारतीय बाजार में टेमेरारियो का सीधा मुकाबला Ferrari 296 GTB से होगा। इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत करीब 6 करोड़ रुपये हो सकती है। लेम्बोर्गिनी की इस नई सुपरकार का इंतजार कार प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है।