महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV BE 6 का खास संस्करण BE 6 Formula E Edition पेश किया है। यह लिमिटेड एडिशन दो ट्रिम FE2 और FE3 में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 23.69 लाख रुपये तय की है। इच्छुक ग्राहक इसकी बुकिंग 14 जनवरी 2026 से करा सकेंगे, जबकि डिलीवरी 14 फरवरी 2026 से शुरू होगी।

यह स्पेशल एडिशन मॉडल चार आकर्षक रंगों स्टील्थ ब्लैक, टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट और फायरस्टॉर्म ऑरेंज में उपलब्ध होगा।

डिजाइन में स्पोर्टी टच

BE 6 के इस विशेष संस्करण में कई बाहरी बदलाव किए गए हैं, जो इसे ज्यादा एडवांस और स्पोर्टियर लुक देते हैं।

  • नए गोल प्रोजेक्टर LED हेडलैंप

  • संशोधित फ्रंट व रियर बंपर

  • सिल्वर स्किड प्लेट

  • बड़े 20-इंच एयरोडायनामिक अलॉय व्हील

  • फ्रंट क्वार्टर पैनल पर डेकल

  • ब्लैक बॉडी क्लैडिंग

  • फिक्स्ड ग्लास रूफ

  • बॉनेट और रूफ पर “Formula E इंस्पायर्ड 12-स्ट्राइप ग्राफिक”

  • एक्सक्लूसिव फॉर्मूला E बैजिंग

कैबिन में खास थीम और ब्रांडिंग

इंटीरियर को भी पूरी तरह फॉर्मूला E की थीम के अनुरूप तैयार किया गया है।

  • फायरस्टॉर्म ऑरेंज केबिन फिनिश

  • सीटों और डैशबोर्ड पर Formula E लोगो

  • सीट बेल्ट पर FIA ब्रांडिंग

  • फॉर्मूला E से प्रेरित स्टार्ट-अप एनिमेशन

  • एक्सटीरियर इंजन साउंड फीचर

यह एडिशन BE 6 के टॉप-एंड Pack Three वेरिएंट पर आधारित है, इसलिए इसमें सभी प्रीमियम फीचर्स पहले से शामिल हैं।

बैटरी, मोटर और रेंज

महिंद्रा BE 6 Formula E Edition में

  • 79 kWh बैटरी पैक

  • रियर-एक्सल पर लगा इलेक्ट्रिक मोटर

  • 286 bhp की पावर

  • 380 Nm का टॉर्क

कंपनी के अनुसार, यह SUV एक बार फुल चार्ज पर 682 किलोमीटर (ARAI-रेटेड रेंज) तक चल सकती है।