मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक, वैगनआर, भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। दिसंबर 2024 में, वैगनआर की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जहां इसकी 17,303 यूनिट्स बिकीं, जो दिसंबर 2023 की 8,578 यूनिट्स की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है। ​

दिसंबर 2024 में शीर्ष 5 बिकने वाले कार मॉडल:

  1. मारुति ब्रेजा: 17,336 यूनिट्स​
  2. मारुति वैगनआर: 17,303 यूनिट्स​
  3. मारुति डिजायर: 16,573 यूनिट्स​
  4. मारुति अर्टिगा: 16,056 यूनिट्स​
  5. टाटा पंच: 15,073 यूनिट्स​

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, पार्थो बनर्जी, ने इस प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वैगनआर की बढ़ती बिक्री यह दर्शाती है कि हैचबैक सेगमेंट अभी भी ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कई लोगों का मानना था कि हैचबैक कारों की मांग कम हो रही है, लेकिन वैगनआर की बिक्री ने इस धारणा को गलत साबित किया है।​

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि भारतीय उपभोक्ता अभी भी हैचबैक कारों को प्राथमिकता देते हैं, और मारुति सुजुकी वैगनआर इस सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है।