इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता मैटर ने अपनी गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक ‘ऐरा’ को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से पेश कर दिया है। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1,83,308 रखी गई है। लॉन्च की यह घोषणा बिग सेविंग्स डेज सेल के दौरान की गई है, जिसमें ग्राहकों को विशेष ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

लॉन्च ऑफर और छूट
मैटर ऐरा पर कुल ₹39,827 तक की छूट मिल रही है। इस छूट में स्पेशल लॉन्च प्राइस, फ्लिपकार्ट-एक्सक्लूसिव डील्स और सीमित समय के क्रेडिट कार्ड ऑफर शामिल हैं। टॉप वेरिएंट की कीमत ₹1,93,826 (एक्स-शोरूम) है।

सीमित अवधि के लिए उपलब्ध
कंपनी के मुताबिक, यह पहल भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को अपनाने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीमित समय के लिए शुरू की गई है। यह मैटर की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें देश में ई-मोबिलिटी को लोकप्रिय बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

परफॉर्मेंस और रेंज
मैटर ऐरा में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इको, सिटी और स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। बाइक में 5kWh की IP67-रेटेड बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज करने पर 172 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड 2.8 सेकंड से भी कम में पकड़ सकती है।

टेक्नोलॉजी और फीचर्स
बाइक में 7-इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड है, जो नेविगेशन, मीडिया कंट्रोल, कॉल और OTA अपडेट्स को सपोर्ट करता है। इसमें 5A चार्जिंग सॉकेट के साथ ऑनबोर्ड चार्जर दिया गया है। बाइक को स्मार्टफोन ऐप से जोड़ा जा सकता है, जिससे रिमोट लॉकिंग, जियो-फेंसिंग, मेंटेनेंस अलर्ट और डेटा एक्सेस जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।