75वें स्वतंत्रता दिवस पर ओला पेश करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को एक नया उत्पाद पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पिछले साल इसी दिन ओला इलेक्ट्रिक ने अपना पहला उत्पाद S1 Pro Electric Scooter (एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर) भारत में लॉन्च किया था। एक साल बाद, ओला इलेक्ट्रिक के अपने ईवी कारोबार को Electric Car (इलेक्ट्रिक कार) के साथ एक पायदान ऊपर ले जाने की संभावना है। ओला आगामी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर (Ola Electric Car) का टीजर जारी करती रही है, जिसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस अहम जानकारी का एलान किया है।

अग्रवाल ने इस अपडेट को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, “इस 15 अगस्त को एक नए उत्पाद की घोषणा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हमारी भविष्य की बड़ी योजनाओं के बारे में और जानकारी भी साझा करूंगा।”

Ola Electric Scooter

ओला इलेक्ट्रिक ने केंद्र के साथ पीएलआई योजना पर भी हस्ताक्षर किए हैं, जो ईवी निर्माता को भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी बनाने के लिए लिथियम-आयन सेल पर काम करने की अनुमति देगा। ओला ने हाल ही में अपनी पहली लिथियम-आयन सेल को पेश किया था। कंपनी के नए और बड़े प्लांट के एलान करने की भी उम्मीद है जिसका इस्तेमाल बैटरी सेल टेक्नोलॉजी के साथ-साथ अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को विकसित करने के लिए किया जाएगा।

इससे पहले जून में, ओला इलेक्ट्रिक ने ओला फ्यूचरफैक्ट्री में ओला ग्राहक दिवस के दौरान अपने आगामी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की एक झलक पेश की थी। अग्रवाल ने कहा था कि उत्पाद के बारे में ज्यादा जानकारी 15 अगस्त को सामने आएगी। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पाद विकसित करने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई। 

Ola Electric Car Teaser

ईवी निर्माता द्वारा साझा किए गए एक टीजर वीडियो ने पहले ओला इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर के लुक और फील का एक इशारा किया था। इसमें इसके लाल रंग, स्लीक एलईडी डीआरएल, आगे और पीछे के डिजाइन और छोटी झलक में साइड प्रोफाइल दिखाया गया था। इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर के आगे और पीछे दोनों हिस्सों में ‘ओला’ का लोगो है।

ओला फिलहाल ईवी फोर-व्हीलर फैक्ट्री के लिए करीब 1,000 एकड़ जमीन अधिग्रहण की तलाश में है। तैयार होने पर यह इसकी फ्यूचरफैक्ट्री के साइज का लगभग दोगुना होगा, जहां यह इस समय S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। Ola Electric वर्तमान में भारत में S1 Pro इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेचती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here