कभी 1.17 करोड़ की रिकॉर्ड बोली हासिल करने वाला फैंसी नंबर HR 88B8888 एक बार फिर सुर्खियों में है। पहली नीलामी में भारी-भरकम बोली लगाने वाला व्यक्ति रकम जमा न करा सका था, जिसके बाद सरकार ने यह नंबर दोबारा बोली के लिए खोल दिया। इस बार कैथल के एक व्यक्ति ने इसे अपनी पत्नी सुषमा के नाम पर 26.71 लाख रुपए में जीत लिया।

पहली नीलामी में बोली लगाने वाले की होगी जांच

यह नंबर 26 नवंबर को पहली बार नीलाम हुआ था। हिसार के सुधीर कुमार ने 1.17 करोड़ की बोली लगाकर सभी को चौंका दिया, लेकिन तय समय सीमा दो दिन में पूरा भुगतान नहीं किया। इसके बाद हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सुधीर की आय और संपत्ति की जांच के आदेश दे दिए। विज ने साफ कहा कि नीलामी में बोली लगाना केवल दिखावा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। विभाग आयकर अधिकारियों को भी इस मामले में पत्र भेजेगा।

सुधीर ने भुगतान न करने की वजह तकनीकी अड़चन बताई थी, लेकिन रविवार 10 दिसंबर को जब नंबर दोबारा नीलाम हुआ, तो उन्होंने इसमें हिस्सा नहीं लिया। 31 प्रतिभागियों के बीच चली लंबी बोली प्रक्रिया के बाद सुषमा के नाम यह नंबर फाइनल हुआ। नियमों के अनुसार उन्हें भी तीन दिन के भीतर पूरी राशि जमा करानी होगी।

क्यों खास है यह नंबर प्लेट?

हरियाणा में fancytransport.gov.in पर हर हफ्ते विशेष नंबरों की नीलामी होती है। 8888 ऐसा नंबर है जो लगातार चार एक जैसे अंकों के कारण सबसे पसंदीदा पैटर्न माना जाता है। इस प्लेट में बीच का ‘B’ अक्षर भी दिखने में ‘8’ जैसा प्रतीत होता है, जिससे पूरा नंबर लगातार पाँच बार 8 जैसा दिखता है। यही कारण है कि इस प्लेट की प्रीमियम वैल्यू हमेशा ऊंची रहती है और लोग इसे पाने के लिए उत्साहित रहते हैं।