RRR जैसी हिट फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने खरीदी नई Volvo Car

भारतीय सिनेमा जगत में बाहुबली और बाहुबली-2 जैसी सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर दक्षिण भारतीय फिल्में और हालिया RRR जैसी हिट फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माता और निर्देशक SS Rajamouli (एसएस राजामौली उर्फ कोडुरी श्रीसैला श्री राजामौली) ने हाल ही में एक नई Volvo Car खरीदी है। राजमौली ने Volvo XC40 (वोल्वो एक्ससी 40) कॉम्पैक्ट लग्जरी एसयूवी खरीदी है। इसकी जानकारी Volvo Cars India ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है और कार की डिलीवरी लेते हुए उनकी एक तस्वीर भी पोस्ट की है। 

Volvo XC40

इंजन और पावर
इस एसयूवी के इंजन की बात करें तो Volvo XC40 में 2.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 187 bhp का पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरट्रॉनिक्स गियरबॉक्स दिया गया है। 

इसके अलावा, कंपनी कुछ महीनों के भीतर भारत में इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन XC40 रिचार्ज भी पेश करेगी, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। यह पूरी तरह से बैटरी से चलने वाला वाहन होगा जिसे मौजूदा ICE से चलने वाले XC40 के महंगे विकल्प के रूप में पेश किया जाएगा।

SS Rajamouli Volvo XC40

लुक और कलर ऑप्शन
Volvo XC40 के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें कंपनी की सिग्नेचर T-शेप के डीआरएल और ग्लॉस ब्लैक में सिंगल-फ्रेम फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसके अलावा 18-इंच के अलॉय व्हील्स के ऊपर प्लास्टिक की मोटी क्लैडिंग XC40 को रफ एंड टफ लुक देती है। राजामौली की कार ब्लैक के साथ फ्यूजन रेड के रंग में रंगी हुई है, जो एक अच्छा कंट्रास्ट लाती है। इसके अलावा, यह कार चार अन्य कलर ऑप्शन ओनिक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू, ग्लेशियर सिल्वर और क्रिस्टल व्हाइट में उपलब्ध है। 

Volvo XC40

शानदार फीचर्स
कार के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो, इसमें एक 12.3-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हर्मन कार्डन 14-स्पीकर 600 वॉट साउंड सिस्टम दिया गया है। अन्य प्रमुख फीचर्स में पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल हैं। 

Volvo XC40

सेफ्टी फीचर्स
इसके अलावा, 7-एयरबैग, डिस्टेंस अलर्ट, पार्क असिस्ट और रडार-आधारित सिटी सेफ्टी और स्टीयरिंग असिस्ट के साथ ड्राइवर-असिस्ट सिस्टम सहित एक्टिव और निष्क्रिय सेफ्टी फीचर्स की एक बड़ी रेंज मिलती है। 

Volvo XC40

कीमत और मुकाबला
राजामौली द्वारा खरीदी गई वोल्वो एक्ससी 40 वोल्वो की एंट्री-लेवल एसयूवी है और इसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 44.50 लाख रुपये रखी गई है। भारतीय बाजार में यह लग्जरी एसयूवी BMW X1 (बीएमडब्ल्यू एक्स1) और Audi Q3 (ऑडी क्यू 3) एसयूवी जैसी कारों को टक्कर देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here