टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अमेरिका को कारों का निर्यात एक बार फिर शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विदेशी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद कंपनी ने एक महीने के लिए अमेरिका में कारों का एक्सपोर्ट रोक दिया था।
JLR के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका उनके लिए एक अहम बाजार है और टैरिफ के बावजूद वे वहां दोबारा कारें भेजने लगे हैं। कंपनी ने अमेरिका के बदलते कारोबारी माहौल को समझने और अपनी रणनीति तय करने के लिए अस्थायी रूप से निर्यात रोका था। अब कंपनी अपने अमेरिकी साझेदार के साथ मिलकर शॉर्ट, मिड और लॉन्ग टर्म प्लान पर काम कर रही है।
इस बीच, ट्रंप प्रशासन की ओर से टैरिफ में कुछ राहत देने के संकेत भी सामने आए हैं, जिसमें ऑटो पार्ट्स और अन्य सामग्रियों पर लगने वाले शुल्कों में छूट शामिल हो सकती है। अमेरिका ब्रिटेन की कार इंडस्ट्री के लिए यूरोपीय यूनियन के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, जहां यह क्षेत्र लगभग दो लाख लोगों को रोजगार देता है।