टाटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी कर्व ईवी ने जीती सेफ्टी की बाज़ी, जानिए क्या हैं इसकी खूबियाँ

टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की सुरक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत पहचान बना ली है। हाल ही में कंपनी की सभी SUV मॉडलों को ग्लोबल NCAP और भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है। खास बात यह है कि टाटा फिलहाल भारत में एकमात्र ब्रांड है जो इलेक्ट्रिक SUV कूप की पेशकश कर रहा है। इसकी प्रमुख EV, टाटा कर्व EV, तकनीक और सुरक्षा के लिहाज से काफी उन्नत मानी जा रही है।

क्या हैं टाटा कर्व EV के सुरक्षा फीचर्स?

इस इलेक्ट्रिक कार में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई आधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • छह एयरबैग्स
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जिसमें ऑटो होल्ड फंक्शन है
  • हिल-स्टार्ट असिस्ट और डिसेंट असिस्ट
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
  • ड्राइवर की थकान का पता लगाने वाला डिटेक्शन सिस्टम
  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
  • लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)

इस कार की कीमत ₹17.49 लाख से शुरू होकर ₹22.24 लाख तक जाती है (एक्स-शोरूम कीमतें)।

स्लो स्पीड अलर्ट और स्मार्ट सेफ्टी

कर्व EV में एकॉस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS) भी दिया गया है, जो गाड़ी की रफ्तार 20 किमी/घंटा से कम होने पर ड्राइवर को सचेत करता है। इसके साथ ही इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, ऑटो-डिमिंग रियर व्यू मिरर, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, वाइपर और डिफॉगर की सुविधा दी गई है। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और ड्राइवर डोज़ अलर्ट जैसे फीचर्स इसे और भी सुरक्षित बनाते हैं।

सेफ्टी स्कोर में टॉप पर

सेफ्टी टेस्ट में टाटा कर्व EV ने शानदार प्रदर्शन किया है:

  • एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 30.81/32 अंक
  • चाइल्ड सेफ्टी में 44.83/49 अंक
  • फ्रंटल क्रैश टेस्ट में 14.85/16 अंक
  • साइड इम्पैक्ट टेस्ट में 15.15/16 अंक
  • डायनेमिक असेसमेंट में 23.88/24 और CRS इंस्टॉलेशन में 12/12 अंक

खास प्लेटफॉर्म पर आधारित

इस कार को टाटा के खुद के विकसित किए गए एक्टिव ईवी (ACTI.EV) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसका इस्तेमाल पहली बार पंच EV में किया गया था। यह प्लेटफॉर्म खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें कनेक्टिविटी व सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here