Thar पर रार: ऑफ-रोड SUV के टीजर पर मचा बवाल, आमने-सामने आईं Mahindra और Jeep

ऑफरोडर महिंद्रा थार को लेकर एक नई जंग शुरू हो गई है। थार की निर्माता कंपनी महिंद्रा और जीप निर्माता फिएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल्स दोनों आमने-सामने आ गई हैं। दोनों कंपनियों के बीच झंगड़ा सेकंड जनरेशन थार के एक टीजर को लेकर शुरू हुआ है। महिंद्रा थार को पिछले साल लॉन्च किया गया था और यह कार भारतीय बाजार में सुपरहिट साबित हुई है। इसके कई वैरिएंट्स का वेटिंग पीरियड एक साल को पार कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here