टीवीएस और चेतक से सस्ता हुआ ये ई-स्कूटर, कीमत में 32 हजार की कटौती

बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. यहां तक कि इन दोनों ब्रांड ने ओला और एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी टफ कॉम्प्टीशन दिया हुआ है. ऐसे में अब एक कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 32,000 रुपये तक की कटौती की है. इसके बाद ये बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब से काफी सस्ता हो गया है.

यहां बात हो रही है देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी2 की. रिमूवेबल बैटरी के साथ आने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वैरिएंट में आता है.

विडा वी2 की ताकत

हीरो का विडा वी2 अभी 3 अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आता है. इसी के बेस पर इसके 3 वैरिएंट लाइट, प्लस और प्रो तैयार होते हैं. हीरो विडा वी2 की सबसे बड़ी ताकत इसमें रिमूवेबल बैटरी का होना है. सबसे कम बैटरी पैक लाइट वैरिएंट में 2.2 kWh का आता है, जो 94 किमी की रेंज देता है. इसके बाद प्लस वैरिएंट में 3.4 kWh का बैटरी पैक आता है, जो 143 किमी की रेंज देता है. वहीं प्रो वैरिएंट में 3.9 kWh का बैटरी पैक आता है. इसमें 165 किमी की रेंज मिलती है.

Hero Vida V2 Electric Scooter

32,000 तक घटे दाम

वीडा वी2 के लाइट वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत अब 74,000 रुपये हो गई है. इस तरह इसके दाम 22,000 रुपये तक कम हो चुके हैं. वहीं वीडा वी2 प्लस वैरिएंट अब 32,000 रुपये सस्ता हो गया है. इसकी कीमत 82,800 रुपये रह गई है. जबकि वीडा वी2 का प्रो वैरिएंट अब पहले से 14,700 रुपये सस्ता होगा. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत अब 1.20 लाख रुपये हो गई है.

दूसरी ओर बजाज चेतक के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 98,498 रुपये है. ये सिंगल चार्ज में 123 किमी की रेंज देता है. वहीं टीवीएस आईक्यूब की रेंज 89,999 रुपये से शुरू होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here