अप्रैल 2021 में दोपहिया और चार-पहिया वाहनों की बिक्री में कुछ कमी देखने को मिली थी। हालांकि अप्रैल 2020 की तुलना में वाहनों की बिक्री बेहतर नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि बीते साल अप्रैल माह में पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था। लेकिन मार्च 2021 की तुलना में बीते माह वाहनों की बिक्री में कमी आई है। वहीं तीन-पहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो Federation of Automobile Dealers Associations (FADA) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में Auto Rickshaw और तिपहिया वाहनों का पंजीकरण अप्रैल 2021 में 43.11 प्रतिशत कम हुआ है।