टोयोटा मोटर ने इनोवा एमपीवी और फाॅर्च्यूनर एसयूवी की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इन वाहनों की कीमतों में वैरिएंट और मॉडल के अनुसार 36,000 रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक की वृद्धि की है। यह टोयोटा की कारों की कीमत में अबतक की सबसे अधिक वृद्धि है। कंपनी के अनुसार, पिछले साल से कच्चे माल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से निर्माण लागत बढ़ गया है, जिसका भार कम करने के लिए कंपनी ने कीमतों में इजाफा किया।
नई प्राइस लिस्ट के अनुसार, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 56,000 रुपये महंगी हो गई है। क्रिस्टा के बेस मॉडल की कीमत अब 17.45 लाख रुपये से शुरू होती है, जो पहले 16.89 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध थी। क्रिस्टा की कीमत में तीन प्रतिशत की वृद्धि की गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम के आधार पर लागू हैं।

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के GX मैन्युअल ट्रिम छह और सात सीटर, VX मैनुअल सात सीटर, GX ऑटोमैटिक सात सीटर व आठ सीटर और ZX ऑटोमैटिक सात सीटर की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है। मैनुअल वैरिएंट्स की कीमतें सबसे अधिक बढ़ाई गई हैं। टॉप स्पेक ZX ऑटोमैटिक सात सीटर की कीमत में 36,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह अब 23.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की नई कीमत पर उपलब्ध होगी।

टोयोटा फाॅर्च्यूनर एसयूवी की कीमतों में भी भारी इजाफा हुआ है। इसके कुछ चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतों में 1.20 लाख रुपये तक की भारी बढ़ोतरी की गई है। नई प्राइस लिस्ट के अनुसार, फाॅर्च्यूनर का एंट्री लेवल 2.7 लीटर मैनुअल 4X2 वैरिएंट 40,000 रुपये महंगा हो गया है। यह अब 31.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।
फाॅर्च्यूनर 2.7 लीटर 4X2 ऑटोमैटिक और 2.8 लीटर मैनुअल व ऑटोमैटिक 4X4 वैरिएंट की कीमत में भी 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 2.8 लीटर मैनुअल और ऑटोमैटिक मॉडलों की कीमत में 75,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है। हालांकि, सबसे अधिक बढ़ोतरी लेजेंडर के 2.8 लीटर 4X2 और 4X4 मॉडलों में की गई है। इन मॉडलों की कीमत में 1.20 लाख रुपये की सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है।

टोयोटा की मार्च की बिक्री की जानकारी आ गयी है। कंपनी ने पिछले महीने 17,131 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि जुलाई 2017 के बाद अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री है। कंपनी के मार्च 2021 के 15,001 यूनिट के मुकाबले 14% की बढ़त दर्ज की है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021 के 78,262 यूनिट के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2022 में 1,23,770 यूनिट के साथ 58% की वृद्धि दर्ज कराई है।