टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अर्बन क्रूजर हायराइडर का नया 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर कई नए फीचर्स के साथ-साथ एक नए वेरिएंट के साथ आई है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि नई अर्बन क्रूजर हायराइडर में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ नया AWD मॉडल लॉन्च हो गया है. हायराइडर के लेटेस्ट मॉडल की कीमत अब इ ₹11.34 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होगी.
नई 2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइजर में ढेरों फीचर्स दिए गए हैं. नए फीचर्स SUV के सभी वेरिएंट में शामिल किए गए हैं. 2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर के टॉप-स्पेक वेरिएंट में आठ तरफा पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, नया AQI डिस्प्ले, नया स्पीडोमीटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), टाइप-C USB चार्जिंग पोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर डोर सनशेड, LED रीडिंग और स्पॉट लैंप दिए गए हैं.
पहले से सेफ हो गई कार
2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर का टॉप-स्पेक V ट्रिम अब छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है, जो ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ आता है. हालाँकि, AWD वर्जन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ नहीं आता है. इतना ही नहीं अब SUV के सभी वेरिएंट छह एयरबैग से लैस हैं. पहले SUV के एंट्री-लेवल वेरिएंट केवल डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ आते थे. अब यह SUV पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है. इसके अलावा ऑटोमैटिक वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक सिस्टम भी मिलेगा. अर्बन क्रूजर में पहले की तरह ही इंजन ऑप्शन दिए गए हैं.

कीमत और माइलेज
टोयोटा अर्बन क्रूजर की एक्स-शोरूम कीमत बेस मॉडल के लिए ₹11.34 लाख से शुरू होती है और टॉप-एंड मॉडल के लिए ₹19.99 लाख तक जाती है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर का भारतीय बाजार में मुख्य रूप से मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन और एमजी एस्टर से है. अर्बन क्रूजर हाइब्रिड में 19-28 किमी/ली तक का माइलेज मिलने का दावा किया जाता है.