फॉक्सवैगन जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई सबकॉम्पैक्ट SUV 'टेरा' को पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि यह वाहन 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। यह गाड़ी विशेष रूप से स्कोडा कायलाक, मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसे लोकप्रिय मॉडलों को टक्कर देने के लिए तैयार की जा रही है। इसकी संभावित कीमत 9 लाख से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

स्कोडा की सफलता के बाद फॉक्सवैगन की तैयारी

पिछले साल स्कोडा ने अपनी सब-4 मीटर SUV "कायलाक" के माध्यम से इस सेगमेंट में शानदार शुरुआत की थी। स्कोडा की जर्मन सहयोगी कंपनी फॉक्सवैगन अब इसी सफलता को दोहराने के इरादे से 'टेरा' को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है।

सेफ्टी के मामले में बेहद मजबूत

फॉक्सवैगन टेरा को Latin NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है, जिससे इसकी मजबूती और संरक्षित संरचना का प्रमाण मिलता है। टेस्ट में टेरा ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 89.88%, चाइल्ड प्रोटेक्शन में 87.25%, पैदल यात्रियों की सुरक्षा में 75.77%, और सेफ्टी असिस्ट स्कोर में 84.76% अंक हासिल किए हैं।

भारत में लॉन्च को लेकर क्या है स्थिति?

हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी लॉन्च की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले महीनों में घोषणा की जा सकती है। यदि टेरा भारत में आती है, तो इसका सीधा मुकाबला ब्रेजा, नेक्सन, किआ सोनेट और वेन्यू से होगा।

फीचर्स और तकनीकी आधार

यह SUV MQB A0 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो मजबूती और बेहतर हैंडलिंग के लिए जाना जाता है। टेरा को खासतौर पर शहरी और युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग जैसे एडवांस्ड सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।