दादरी सीआईए टीम ने वाल्मीकि बस्ती निवासी अनिकेत की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों में झज्जरी वाल्मीकि नगर के सुंदर और अजय, तथा कबीर नगर निवासी सुधांशु शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि 1 अगस्त को दादरी पब्लिक स्कूल के पास अनिकेत पर चाकुओं से हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल अनिकेत का रोहतक पीजीआई में 16 दिन तक इलाज चला, लेकिन शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था, जिसे अब हत्या की धारा में बदल दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि इस मामले में कुल सात आरोपी नामजद हैं, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार अब भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।