मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पूर्व विवाह कर लाई गई नवविवाहिता अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता ने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और कमरे में रखे सोने-चांदी के आभूषण लेकर छत के रास्ते फरार हो गई।
पीड़ित युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने उत्तराखंड की युवती से शादी की थी। गुरुवार रात घर में आयोजित महिला संगीत के कार्यक्रम के दौरान नवविवाहिता सोने का बहाना कर कमरे में चली गई। कुछ देर बाद उसका पति भी कमरे में पहुंचा। उसी रात किसी समय युवक बेहोश हो गया। शुक्रवार सुबह जब उसे होश आया, तो नवविवाहिता कमरे से गायब थी।
घरवालों को सूचना दी गई, जिसके बाद आसपास तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों का कहना है कि नवविवाहिता घर में रखे सोने और चांदी के जेवर भी साथ ले गई है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन स्तब्ध रह गए।
पीड़ित ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस संबंध में सीओ सरधना संजय कुमार जयसवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।