तीन दिन लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी तेजी दर्ज की गई। राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी करीब 3% बढ़कर 2.50 लाख रुपए प्रति किलो पहुंच गई, जबकि 99.9% शुद्ध सोना 1,41,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मजबूत हुआ। घरेलू वायदा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड में 1,700 रुपए से अधिक की तेजी देखने को मिली, वहीं चांदी में 12,000 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हुई। विशेषज्ञों के अनुसार यह तेजी वैश्विक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण आई है।

MCX पर सोना-चांदी के ताजा रेट:
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड 1.25% बढ़कर 1,39,461 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 1,39,490 रुपए और निम्न स्तर 1,37,729 रुपए रहा।
चांदी में 4.94% की तेजी दर्ज हुई, 12,029 रुपए की बढ़ोतरी के साथ यह 2,55,353 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी। पिछले कारोबारी दिन चांदी 2,43,324 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी।

दिल्ली के सर्राफा बाजार की स्थिति:
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमत में लगभग 6,500 रुपए प्रति किलो की तेजी आई। कारोबारी मुनाफावसूली के चलते पहले चांदी करीब 5% गिरकर 2,43,500 रुपए प्रति किलो पर आ गई थी। सोने में भी 1,200 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई, जो इसे 1,41,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ले गई।

तेजी के पीछे कारण:
एचडीएफसी के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, सोने की मांग में तेजी सुरक्षित निवेश की ओर रुझान और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में पूंजी प्रवाह के कारण आई है। इसके अलावा, अमेरिकी-ईरानी तनाव और अमेरिका में टैरिफ से जुड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले निवेशक जोखिम से बचने की रणनीति अपना रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 76.92 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। दिन के कारोबार में इसमें 5.53% की गिरावट भी आई थी और भाव 73.83 डॉलर प्रति औंस तक फिसले थे। इस तरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारकों के मिलाजुला प्रभाव से कीमतों में यह तेज उछाल देखने को मिला।