नई दिल्ली। राजधानी में हवा की चाल में बदलाव और रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता खराब से फिसलकर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई, जो अब भी इसी स्तर पर बनी हुई है। वायु गुणवत्ता अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार शनिवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 358 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, शहर के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब से गंभीर स्थिति में बना हुआ है। आनंद विहार में AQI 425, चांदनी चौक में 408, द्वारका सेक्टर-8 में 401 और विवेक विहार में 414 दर्ज किया गया। वहीं अशोक विहार में 369, बवाना में 354, बुराड़ी में 316, आया नगर में 338 और अलीपुर में 309 AQI रिकॉर्ड हुआ।
इसके अलावा आईटीओ में 365, जहांगीरपुरी में 386, मुंडका में 376, पंजाबी बाग में 373, रोहिणी में 380, आरकेपुरम में 392 और वजीरपुर क्षेत्र में 383 AQI दर्ज किया गया। नजफगढ़, नरेला, लोधी रोड, डीटीयू और IGI एयरपोर्ट टी-3 जैसे इलाकों में भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही।
हालांकि CPCB का अनुमान है कि रविवार तक हवा की स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है और AQI फिर से खराब श्रेणी में आ सकता है। इससे लोगों को प्रदूषण से अस्थायी राहत मिलने की संभावना है।