सोना और चांदी ने 5 जनवरी को फिर तेजी पकड़ी। एमसीएक्स (MCX) वायदा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में ₹2,300 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई, जबकि चांदी ने दिनभर में ₹10,000 प्रति किलो का उछाल लगाया। इस अचानक आई तेजी ने बाजार में हलचल बढ़ा दी है और निवेशकों, शादी-ब्याह और खरीदारी की योजना बनाने वाले लोगों के लिए कीमतों पर नजर रखना जरूरी हो गया है।

शहरवार सोना-चांदी के ताजा रेट (5 जनवरी 2026)

शहरसोना/10 ग्राम (24K)सोना/10 ग्राम (22K)सोना/10 ग्राम (18K)चांदी/किलो
नई दिल्ली₹138,050₹126,546₹103,538₹245,910
मुंबई₹138,300₹126,775₹103,725₹245,930
पटना₹138,220₹126,702₹103,665₹245,800
जयपुर₹138,280₹126,757₹103,710₹245,900
कानपुर₹138,340₹126,812₹103,755₹246,000
लखनऊ₹138,340₹126,812₹103,755₹246,000
भोपाल₹138,450₹126,913₹103,838₹246,190
इंदौर₹138,450₹126,913₹103,838₹246,190
चंडीगढ़₹138,100₹126,592₹103,575₹245,650
रायपुर₹138,040₹126,537₹103,530₹245,550

MCX पर हालिया कारोबार का अपडेट

रात 9 बजे तक MCX पर सोने की 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी में 1.75% की तेजी देखी गई। सोने का भाव ₹2,379 बढ़कर ₹1,38,140 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दिन के दौरान सोने का लो ₹1,36,300 और हाई ₹1,38,280 रिकॉर्ड किया गया। पिछली सत्र में सोना ₹1,35,761 पर बंद हुआ था।

वहीं, चांदी में पिछले दिन के मुकाबले 4.25% का जोरदार उछाल आया। 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाली चांदी ₹10,034 बढ़कर ₹2,46,350 प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी। कारोबार के दौरान चांदी का लो ₹2,40,240 और हाई ₹2,49,900 रहा।

इस तेजी के साथ चांदी ₹2,50,000 के स्तर को छूने से केवल 100 रुपए दूर है, जबकि पिछली सत्र में चांदी ₹2,36,316 प्रति किलो पर बंद हुई थी।