सरकार का बड़ा फैसला! सभी सरकारी भर्तियों के लिए होगा एक पोर्टल

सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए यह एक महत्वपूर्ण खबर है क्योंकि सरकार जल्द ही सभी भर्तियों के लिए एक ही पोर्टल बानाने की योजना पर काम शुरू करने वाली है. इसके लिए कार्मिक राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई है. जिसमें इस बात पर सहमति बनी है. उन्होंने मीटिंग के बाद घोषणा की कि सरकार सभी सरकारी भर्तियों के लिए एकीकृत नौकरी आवेदन पोर्टल विकसित करने की दिशा में काम कर रही है.

सरकार इस पोर्टल की मदद से उन लोगों को ज्यादा सुविधा देना चाहती है जो नौकरी के लिए अलग-अलग पोर्टल पर जानकारियां खंगालते रहते हैं. इस पहल से नौकरी तलाशने वालों की एनर्जी और समय की बचत होगी. यह निर्णय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है. इस बैठ के दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को और भी ज्यादा सुचारू और पारदर्शी बनाना है जिसके लिए उन्होंने टेक्नोलॉजी, इनोवेशन्स को अपनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है.

जितेंद्र सिंह ने दिए निर्देश

मंत्रालय की ओर से इस आदेश के संबंध में एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है. इस बयान के मुताबिक डॉ. जितेंद्र सिंह ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ‘सिंगल जॉब एप्लीकेशन पोर्टल’ को जल्द से जल्द विकसित किया जाए. उन्होंने पीटीआई न्यूज एजेंसी को बताया कि इस योजना पर पहले से ही काम शुरू हो चुका है. इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस पोर्टल को हिंदी और इंग्लिश के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में लाया जाएगा.

22 भाषाओं में एग्जाम की तैयारी

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया है कि सरकार का लक्ष्य है कि संविधान की आठवीं अनुसूची में जिन 22 भाषाओं को शामिल किया है उन सभी क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षाओं को आयोजन किया जा सके. उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया की अवधि पहले करीब 15 महीने थी उसे घटाकर अब 8 महीने कर दिया गया है. आने वाले समय में इसे और कम किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here