काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईसीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट्स cisce.org और results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर पर https://results.digilocker.gov.in के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईसीएसई बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के नामों की घोषणा नहीं की है, क्योंकि पिछले साल बोर्ड ने छात्रों के बीच ‘अनहेल्दी कॉम्पिटीशन’ से बचने के लिए टॉपर्स के नामों की घोषणा बंद करने का फैसला किया था.

कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • सबसे पहले सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
  • फिर आईसीएसई रिजल्ट 2025 या आईएससी रिजल्ट 2025 देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • अब छात्र अपनी विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें.

डिजिलॉकर पर कैसे देखें रिजल्ट?

  • सबसे पहले डिजिलॉकर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
  • फिर CISCE सेक्शन खोजें.
  • उसके बाद ‘कक्षा 10वीं के परिणाम प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करें.
  • अब नए पेज पर अपना इंडेक्स नंबर, विशिष्ट आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देखें.

दो विषयों के लिए दे सकते हैं सुधार परीक्षा

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के मुताबिक, जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं और अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वो अधिकतम दो विषयों के लिए सुधार परीक्षा दे सकते हैं. यह परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा से संबंधित डिटेल्स बाद में सीआईएससीई की वेबसाइट cisce.org पर अपलोड किए जाएंगे.

2024 में कितना था पासिंग प्रतिशत?

पिछले साल यानी 2024 में काउंसिल ने 6 मई को आईसीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए थे. 10वीं में छात्रों का पासिंग प्रतिशत 99.47 फीसदी और 12वीं में पासिंग प्रतिशत 98.19 फीसदी रहा था. दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों के मुकाबले अधिक रहा था. 10वीं में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 99.65 फीसदी तो लड़कों का पासिंग प्रतिशत 99.31 फीसदी रहा था. वहीं, 12वीं में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 99.65 फीसदी तो लड़कों का पासिंग प्रतिशत 99.31 फीसदी रहा था.